BikanerSociety

97 वर्षीय कमल जैन ने  जन्मदिन पर पीएम केअर में दिए 1 लाख  रुपये का सहयोग

बीकानेर। अक्षय तृतीया के अवसर पर बीकानेर की रानी बाजार निवासी 97 वर्षीय डॉ कमल जैन सेवानिवृत व्याख्याता धर्मपत्नी स्वर्गीय कमलेश्वर दयाल सहल ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अध्य्क्ष अखिलेश प्रताप सिंह को घर पर बुला कर प्रधानमंत्री केअर फण्ड में 1 लाख की सहयोग राशि का चेक सौपा। इससे पूर्व अखिलेश प्रताप सिंह एवं रानीबाजार मंडल अध्य्क्ष नरसिंग सेवग ने डॉ श्रीमती कमल जैन का  दुपट्टा पहना कर अभीनन्दन किया और स्वस्थ,दीर्घायु जीवन की  शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने दूरभाष पर बात कर डॉ जैन को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रदान की। श्रीमती जैन ने चॉकलेट खिला कर सभी का मुंह मीठा कराया। इस अवसर पर उनकी पुत्री डॉ सुलक्षणा दत्ता भी उपस्थित थीं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *