BikanerExclusiveReligiousSociety

चेटीचंड: सिंधी समाज बंधुओं की वाहन रैली में उमड़ा उत्साह का सैलाब

0
(0)

बीकानेर । सिंधी समुदाय का प्रमुख त्योहार चेटीचंड मनाया जा रहा है। यह पर्व सिंधी समाज के आराध्य देवता भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है इसलिए इसे झूलेलाल जयंती के नाम से भी जानते हैं. इस पर्व से सिंधी समाज के नववर्ष की शुरुआत होती है. भगवान झूलेलाल का जन्म सद्भावना और भाईचारा बढ़ाने के लिए हुआ था। इस दिन सिंधी समाज बंधुओं द्वारा कई धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर बीकानेर के विभिन्न इलाकों में वाहन रैली निकाली गई। बच्चे, युवा महिलाएं सहित सभी समाज बंधु जोश और जुनून के साथ नाचते गाते झूमते रैली में शामिल हुए। कोटगेट इलाके में तो रैली का विहंगम दृश्य नजर आया। किसी ने जय झूलेलाल नाम की टोपी पहने थी तो किसी ने रंगबिरंगे साफे व गले में केसरिया मफलर पहने हुआ था। वहीं हाथ में ध्वजा थामें बच्चे, युवा व महिलाओं ने झूलेलाल के जैकारों से बीकानेर को गूंजा दिया।

चेटीचंड उत्सव 2023 और झूलेलाल बाइक रैली के सफल आयोजन को लेकर संयोजन टीम ने भी अपने आपको समर्पित किया । बाइक रैली में समाज बंधु भारी संख्या में एकत्र हुए, इससे समाज में एकता व संगठित समाज का संदेश गया। भारी संख्या व शोभायमान शांतिपूर्ण तरीके से उपस्थिति सभी समाज, पुलिस एवं प्रशासन द्वारा भी प्रशंसा की गई। पूरे कार्यक्रम में विजय एलानी, दीपक आहूजा, दौलत प्रेमजानी, मानसिंह मामनानी, सतीश रिझवानी, अशोक वासवानी, सुगनचंद तुलस्यानी, देवानंद केसवानी एवं बीकानेर के अमरलाल मंदिर ट्रस्ट का शानदार सहयोग रहा।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply