BikanerBusinessExclusive

जोधपुर डिस्कॉम की लेटलतीफी से सोलर कारोबारी और उपभोक्ता हो रहें परेशान

सोलर कारोबारियों ने ऊर्जा मंत्री से लगाई गुहार

बीकानेर । लम्बे समय से जोधपुर डिस्कॉम की लेटलतीफी से सोलर कारोबारी और उपभोक्ता परेशान हो रहें हैं। इस संबंध में सोलर कारोबारियों ने ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी से गुहार लगाई है। बीकानेर एसोसिएशन ऑफ सोलर एनर्जी (BASE) के तत्वधान में शुक्रवार को सोलर एनर्जी से जुड़ी समस्याओं को लेकर BASE के सदस्यों द्वारा उर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी को ज्ञापन दिया गया। BASE के शरद दत्ता आचार्य ने बताया कि इन दिनों सोलर उपभोक्ताओं को अपनी फाइल लगाने के बाद बड़े लम्बे अंतराल तक कागजी कार्यवाही के लिए इंतजार करना पड़ता है, जिससे न सिर्फ सोलर कारोबार प्रभावित हो रहा है वरन उपभोक्ताओं में अविश्वास भी बढ़ता जा रहा है । आचार्य ने बताया कि इस दौरान लगने वाली सब्सिडी की प्रक्रिया को जोधपुर डिस्कॉम द्वारा इतना जटिल कर दिया गया है कि महीनों तक ग्राहक को आगे का कोई अपडेट नही मिल पाता है ।

इस मौके पर BASE के प्रमुख राहुल सिंगल तथा सौरभ वशिष्ठ ने मंत्री भाटी को बताया कि किस प्रकार हम महीनों तक विभागों के चक्कर लगाते है तब भी हमारे कार्य नही सम्पन्न हो पाते है और ऊपर से जोधपुर द्वारा छोटी छोटी बातो पर ग्राहकों की फाइल रिजेक्ट कर दी जाती है और फिर से पूरी प्रक्रिया करनी पड़ती है । इस दौरान मंत्री भाटी ने पूर्ण आश्वासन दिया कि वह सोलर कारोबारियों तथा आम उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए तुरुन्त इसका समाधान करेंगे । उन्होंने ज्ञापन पर तत्काल मार्किग करते हुए सबंधित अधिकारियों को इस पर कार्य करने के आदेश जारी कर दिए ।

बेस के प्रमुख दिनेश बिश्नोई, किशन राठी, साहिल चौधरी तथा महेश पारीक ने इसके लिए मंत्री का आभार प्रकट किया तथा सोलर उपभोक्ताओं तथा कारोबारियों की समस्याओं का शीघ्र निवारण करने के लिए धन्यवाद दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *