बीकानेर में फिर मिले कोरोना पॉजीटिव, गांवों में भी दी दस्तक
बीकानेर । बीकानेर में अब फिर से कोरोना आमजन को अपनी चपेट में लेने लगा है। इतना ही नहीं अब इसकी गांवों में पहुंच बन गई है। बीते सोमवार को परकोटे में एक पॉजीटिव रिपोर्ट हुआ था। वहीं आज बुधवार को भी दो मरीज कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट हुए हैं। इनमें देशनोक की एक 33 वर्षीय महिला संक्रमित मिली है । सीएमएचओ डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि महिला के दोनों वेक्सीन लगी हुई और उसकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं मिली। दूसरा पॉजीटिव भगवानपुरा बस्ती का 30 वर्षीय युवक है जो ए सिम्पटोमैटिक है। इसके दोनों डोज लग चुकी है। युवक की हनुमान गढ़ की ट्रेवल हिस्ट्री ट्रेस हुई है। बहरहाल उन्हें होम आइसोलेट किया गया है। द इंडियन डेली की आमजन से अपील है कि वे दो गज की दूरी रखें और बाहर से घर आने के बाद साबुन से हाथ जरूर धोए।
 
 
 
 

2 corona positive
33 years female 
Deshnok 
2 Vaccine 
No travel history
30yrs  Male 
Bhagwanpura basti
Asymptomatic
Dual vaccinate
Travel history- visited Hanumangarh
Home isolated

 

 
							