अलर्ट : बीकानेर में इस दिन मौसम में अचानक आएगा बदलाव, ओले…
बीकानेर । बीकानेर में आने वाले दिनों में आसमान में बादल छाए रहने और गरज के साथ हल्की बारिश / ओलावृष्टि के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं (गति 30-40 किमी प्रति घंटा) चलने की संभावना है।👇👇
आगामी सप्ताह की मौसम भविष्यवाणीः भारत मौसम विज्ञान विभाग, नई दिल्ली एवं राज्य मौसम केन्द्र, जयपुर से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर बीकानेर जिले में आगामी 5 दिनों के दौरान (21 से 25 मार्च ) 21, 22 और 24 से 25 मार्च तक आंशिक बादल छाए रहने, 23 मार्च को बादल छाए रहने, 21.0 मिमी बारिश (21 to 23 मार्च ) होने, न्यूनतम तापमान 17.0-19.0°C और अधिकतम तापमान 31-35°C के मध्य रहने की संभावना है। इस दौरान पूर्वी दक्षिणी दक्षिणी पूर्वी एवं दक्षिणी पश्चिमी दिशा से मध्यम गति की हवायें चलने की संभावना है।.👇👇
गत सप्ताह के मौसम की समीक्षाः इस दौरान अधिकतम तापमान 22.5 से 29.7 °C एवं न्यूनतम तापमान 12.3 से 16.6 °C के मध्य रहा। इस दौरान धीमी गति की हवायें चली एवं आपेक्षिक आर्द्रता 40 से 90% रही ।👇👇
किसान भाई रबी की कटी हुई फसलों एवं फसल उत्पाद को सुरक्षित स्थान पर रखें। अधिक तापमान के कारण रबी फसलों की जल मांग बढ़ सकती है अतः म्लानि के लक्षण दिखाई देते ही या फसलों की क्रांतिक अवस्था के अनुसार सिंचाई की व्यवस्था करे।