BikanerExclusiveSociety

ईसीबी में रोटरी रॉयल्स की प्रेरणा से एक और वाटर हट का लोकार्पण

पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

बीकानेर। अभियांत्रिकी महाविद्यालय में आज अध्ययनरत बच्चों और कार्यरत कर्मचारियों की सुविधार्थ शीतल जल हेतु रोटरी वाटर हट का लोकार्पण किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य रोटे डॉ मनोज कुडी द्वारा अपने परम मित्र एवं महाविद्यालय में पूर्व में सहकर्मी डॉ विरेन्द्र चौधरी की स्मृति में आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर तीसरी वाटर हट बनवाई है।
हट का लोकार्पण शिक्षा से जुड़े और रोटरी रॉयल्स साथी कृषि विश्वविद्यालय के रोटे विपिन लड्ढा, ऊष्ट्र एव भेड़ अनुसंधान में कार्यरत वरिष्ठ साइंटिस्ट रोटे आशीष चौपड़ा, महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर रोटे डॉ चक्रवर्ती नारायम श्रीमाली, शिक्षाविद और समाजसेवी रोटे डॉ सुनील गेरा और एंकर रोटे ज्योति प्रकाश रंगा द्वारा किया गया।

इस से पूर्व महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों और रोटरी रॉयल्स के साथियों द्वारा स्व. डॉ विरेन्द्र चौधरी की स्मृति में विशाल पौधारोपण भी किया गया, जहां पर्यावरण प्रेमी प्राचार्य डॉ मनोज कुडी जी द्वारा हमेशा की भांति इनकी रक्षार्थ ड्रीपिंग की भी पूर्ण व्यवस्था की गई।

रोटरी रॉयल्स टीम से आज के कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष रोटे डॉ मनोज कुडी, रोटे पंकज पारीक, वरिष्ठ रोटे विपिन लड्ढा, रोटे जगदीप सिंह ओबेरॉय, रोटे डॉ संदीप खरे, रोटे डॉ चक्रवर्ती नारायण श्रीमाली, रोटे ज्योति प्रकाश रंगा, रोटे आशीष चौपड़ा, रोटे सुनील गेरा, रोटे ऋषि धामु, रोटे राजेश बावेजा, रोटे पूनम चंद सारस्वत, रोटे संजय गेरा आदि ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवाई।
सभी ने दिवंगत डॉ विरेन्द्र चौधरी की स्मृति में हुए इस प्रकल्प को मैत्रीभाव का सर्वश्रेष्ठ प्रकल्प बताया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *