BikanerExclusive

असामायिक बरसात व ओलावृष्टि से ईसबगोल व जीरा में नुकसान

बीकानेर। पिछले 2-3 दिनों से असामायिक बरसात व ओलावृष्टि के कारण ईसबगोल व जीरा फसल में हुए नुकसान का सर्वे कृषि विभागीय टीम द्वारा किया गया।
कृषि विभागीय टीम संयुक्त निदेशक कृषि कैलाश चौधरी, सहायक निदेशक भैराराम गोदारा व कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत ने पारवा, मान्याणा, देसलसर, जेगला पांचू नोखा क्षेत्र व बीकानेर के देशनोक, गीगासर, अम्बासर, उदयरामसर क्षेत्र में प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर असमायिक बरसात से ईसबगोल व जीरा इत्यादि फसल में हुए नुकसान का सर्वे, आंकलन व निरीक्षण किया।

संयुक्त निदेशक कृषि चौधरी ने बताया कि ईसबगोल में 20-50 प्रतिशत व जीरा में 10-30 प्रतिशत तक अतिवृष्टि व ओलावृष्टि से संभावित नुकसान प्रथमदृष्टया आंकलित किया गया है। गेहूं, सरसों व चना इत्यादि फसलों में इस बरसात से नुकसान ना के बराबर या कम हुआ है। सहायक निदेशक कृषि भैराराम गोदारा ने कहा कि प्रभावित किसान खराबे की सूचना सम्बन्धित कृषि पर्यवेक्षक या बीमा कम्पनी यूनिर्वसल सोम्पो के प्रतिनिधि को 72 घंटे के भीतर उपलब्ध करवाएं।

कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत ने अवगत करवाया कि प्रभावित किसान बीमा कम्पनी यूनिर्वसल सोम्पो के टोल फ्री नंबर 1800-200-5142 पर भी खराबे का पंजीकरण 72 घंटे के अन्दर करवा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *