यात्रीगण कृपया ध्यान दें काउंटर पर नहीं कटी तो ट्रेन में जुर्माने सहित कटेगी टिकट
बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल द्वारा चलाया जा रहा सघन टिकट चेकिंग अभियान शनिवार को भी जारी रहा।
शनिवार को मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेन्द्र शर्मा के दल ने बीकानेर- सूरतगढ़ -हनुमानगढ़- भटिंडा -भिवानी बेस पर चेकिंग कर 364 व्यक्तियों के विरुद्ध अनाधिकृत टिकट या अनबुक्ड लगेज के साथ यात्रा करने के 364 मामले दर्ज कर जुर्माने और अतिरिक्त किराए के रूप में 114850/- रुपए वसूले। इसलिए यात्रीगण निर्धारित काउंटर से या आनलाइन टिकट लेकर ही यात्रा करें ।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल कुमार रैना ने बताया कि इस दल में बीकानेर के अतिरिक्त सूरतगढ़, श्री गंगानगर, हनुमानगढ़, सिरसा और भिवानी के कुल 19 टिकट चेकिंग स्टाफ सम्मिलित हुए। सहायक वाणिज्य प्रबंधक राजेश सिंह के दल ने चुरू को बेस रख कर बीकानेर -चूरू- रेवाड़ी रेल मार्ग पर 207 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही कर जुर्माने के रूप में 73755/- रुपए वसूल किए। इनके दल में बीकानेर, चूरु और रेवाड़ी के 09 टिकट चेकिंग स्टाफ सम्मिलित हुए।
इस तरह शनिवार की चेकिंग में कुल 571 मामलों से रेलवे को 1,88,605 रुपयों का राजस्व प्राप्त हुआ। शनिवार की चेकिंग में कुल 44 ट्रेनों में चेकिंग की गई।
बीकानेर मंडल द्वारा बेटिकट यात्रियों को हतोत्साहित करने हेतु टिकट चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।