शिक्षा मंत्री डाॅ कल्ला ने इतने भारी डम्बल्स उठा कर दिखाया दमखम
शिक्षा मंत्री ने सादुल स्पोर्ट्स स्कूल में हैंडबॉल और बास्केटबाल के सिंथेटिक कोर्ट का किया शिलान्यास
बीकानेर, 19 मार्च। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने रविवार को सादुल स्पोर्ट्स स्कूल में हैंडबॉल और बास्केटबाल के सिंथेटिक कोर्ट का शिलान्यास किया। हैंडबॉल कोर्ट 33.59 तथा बास्केटबॉल कोर्ट पर 26.64 लाख सहित कुल 60.23 लाख रुपए व्यय होंगे।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्पोर्ट्स स्कूल में अंतरराष्ट्रीय मानकों की खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। खेल प्रशिक्षकों का दायित्व है कि वे युवा खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण दें, जिससे यहां के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्कूल का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने बताया कि यहां 54 लाख रुपए की लागत से क्रिकेट मैदान तथा 8 करोड़ 61 लाख रुपए की लागत से सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक तैयार होगा।
उन्होंने यहां साइक्लिंग, कुश्ती और तीरंदाजी की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्विमिंग पूल बनाने के प्रस्ताव भी दिए जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा खेलों से जुड़ी सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। ऐसे में युवाओं का दायित्व है कि वे लक्ष्य निर्धारित करते हुए अथक परिश्रम करें, जिससे उन्हें बेहतर सफलता प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों को करोड़ों रुपए प्रोत्साहन स्वरूप दिए जा रहे हैं। वहीं सरकारी नौकरियों में खेलों का कोटा निर्धारित किया गया है। उत्कृष्ट खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नौकरी दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि स्कूल के लिए 12 नए खेल सहायक के पद स्वीकृत किए गए हैं तथा प्रशिक्षकों की डीपीसी के प्रस्ताव आरपीएससी को भिजवाए गए हैं। इस अवसर पर उन्होंने डॉ.करणी सिंह, मगन सिंह राजवी, नरसिंह दास किराडू और रामदेव किराडू के खेलों के विकास के योगदान को याद किया था कहा कि नए खिलाड़ी इन के पदचिन्हों का अनुसरण करते हुए आगे बढ़ें।
शिक्षा निदेशक श्री गौरव अग्रवाल ने बताया कि स्कूल में 12 खेलों की कक्षाएं चलती हैं तथा कुल 244 खिलाड़ी पंजीकृत हैं। उन्होंने कहा कि सिंथेटिक कोर्ट निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण कर लिया जाए।
स्कूल के प्रधानाचार्य अजयपाल सिंह शेखावत ने स्वागत उद्बोधन दिया तथा स्कूल की गतिविधियों के बारे में बताया। शिक्षा निदेशालय के वित्तीय सलाहकार संजय धवन बतौर अतिथि मौजूद रहे। मोहन जीनगर ने आभार जताया।
इससे पहले शिक्षा मंत्री ने दोनों सिंथेटिक कोर्ट का शिलान्यास किया। उन्होंने सादुल स्पोर्ट्स स्कूल की जिम का अवलोकन किया तथा यहां चल रहे कुश्ती के मुकाबले को देखा। जिम में कल्ला ने भारी डम्बल्स उठा कर अपनी ताकत अजमाई तथा उन्होंने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई भी की।
कार्यक्रम में निदेशालय के स्टाफ ऑफिसर अरुण शर्मा, निदेशालय खेलकूद प्रभारी अशोक कुमार व्यास, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा, फुटबॉल कोच मो. रफीक, विक्रम सिंह चौहान, प्रकाश सारस्वत, सुरेन्द्र कुमार पुरोहित, शशि शेखर जोशी, सुनील दत्त रंगा आदि उपस्थित रहे।