BikanerCOVID19-STATSExclusive

देश में तेजी से फैल रहा है कोरोना का यह वेरिएंट,परकोटे में मिला पॉजिटिव

5
(1)

बीकानेर । देश में कोरोना का नया वेरिएंट बहुत तेजी से फैल रहा है। बीकानेर में शहर के परकोटे में एक पॉजीटिव रिपोर्ट हुआ है। सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि जसोलाई तलाई इलाके में एक 76 वर्षीय पुरुष कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हुआ है। उसके कोरोना वैक्सीन लगी हुई हैं और कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। पिछले सप्ताह यूरोलॉजी डिपार्टमेण्ट पीबीएम में भर्ती होकर आया हैं। बता दें कि बीकानेर में मिला मरीज किस वेरिएंट से संक्रमित हुआ है इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है।
दी

देश में कोविड -19 के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है.

देश में करीब चार महीने बाद बीते गुरुवार को कोरोना के 700 से अधिक मामले दर्ज किए. ऐसे में भारत में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 4,623 हो गई है. वैज्ञानिकों का मानना है कि पिछले कुछ दिनों में भारत में कोरोना वायरस के मामलों में हालिया उछाल के पीछे कोविड-19 XBB वैरिएंट का वंशज XBB 1.16 हो सकता है।

कई देशों में पाए जाने के बाद पिछले कुछ हफ्तों में भारत में भी इसके मामले सामने आए हैं. भारत के अलावा चीन, सिंगापुर, संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य सहित विभिन्न देशों में भी यह वैरिएंट तेजी से फैला है। एक रिपोर्ट के अनुसार, कोविड-19 के इस वैरिएंट से नई लहर की आशंका बढ़ सकती है।

कोविड वैरिएंट्स पर नजर रखने वाले एक इंटरनेशनल प्लेटफफॉर्म के मुताबिक, भारत में अभी कोरोना के XBB 1.16 वैरिएंट मामलों के मामलों की सबसे अधिक संख्या दर्ज की है. हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 48, सिंगापुर और अमेरिका में क्रमशः 14 और 15 मामले XBB 1.16 वैरिएंट के हैं। कोव स्पेक्ट्रम के अनुसार, XBB 1.16 वैरिएंट, XBB 1.15 से नहीं निकला है बल्कि XBB 1.16 और XBB 1.15 दोनों कोरोना के XBB वैरिएंट से बने हैं। एक टॉप जीनोम एक्सपर्ट ने टीओआई से बात करते हुए कहा, “XBB वैरिएंट वर्तमान में भारत में हावी है और देश के कुछ राज्यों जैसे गुजरात, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में जो वृद्धि हुई है वो XBB.1.16 और शायद XBB.1.5 का परिणाम हो सकती है लेकिन कुछ और सैंपल इस बात को आने वाले समय में साफ कर देंगे.”। विश्व स्वास्थ्य संगठन के वैक्सीन सेफ्टी नेट के सदस्य डॉ. विपिन एम वशिष्ठ जो कोरोना के नए वैरिएट्स पर नजर रख रहे हैं. उन्होंने कहा, ” XBB.1 वैरिएंट के वंशज, XBB.1.5 दुनिया भर में प्रभावी हो गए थे लेकिन भारत में नहीं. वैश्विक स्तर पर XBB.1.16 के बारे में चिंताएं हैं क्योंकि इस सबवैरिएंट में वायरस के गैर-स्पाइक क्षेत्र में कुछ म्यूटेशन हुए हैं जो इम्यूनिटी को प्रभावित करते हैं.”

अभी तक इस नए सर्कुलेटिंग कोविड वैरिएंट XBB 1.16 से संबंधित कोई अलग लक्षण नहीं बताया गया है. कोविड के पुराने लक्षण जो संक्रमण की पुष्टि करते हैं जैसे सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, थकान, गले में खराश, नाक बहना और खांसी आदि इस वैरिएंट के भी लक्षण हो सकते हैं. इसके अलावा कुछ लोगों को पेट दर्द और बेचैनी और दस्त की शिकायत भी हो सकती है.

नया संस्करण तेज गति से प्रसारित हो रहा है और इसे पहले से ही एक खतरे के रूप में देखा जा रहा है. वायरस से निपटने के पिछले अनुभव के अनुसार, कोविड वायरस के नए म्यूटेशन इम्यूनिटी को चकमा दे सकते हैं. ओमिक्रॉन वैरिएंट जिसमें से XBB 1.16 एक सब-वैरिएंट है की फैलने की क्षमता काफी अधिक है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply