नवरात्रि मेले के अवसर पर रेल सेवाओं का अस्थाई ठहराव
*कनीना खास एवं देशनोक रेलवे स्टेशन पर 21 से 31 मार्च तक 02 मिनट का होगा अस्थाई ठहराव*
बीकानेर । रेलवे प्रशासन द्वारा नवरात्री मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा हेतु बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेनों (02 जोड़ी) का कनीनाखास स्टेशन पर एवं बीकानेर –दादर– बीकानेर, बाड़मेर –ऋषिकेश– बाड़मेर, जोधपुर –जम्मू तवी –जोधपुर रेल सेवाओं का देशनोख स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण के अनुसार नवरात्री मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए यह अस्थाई ठहराव निम्नानुसार दिया जा रहा है.:-
1. गाडी संख्या 22471, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 21 से 31 मार्च तक कनीनाखास स्टेशन पर 14.42 बजे आगमन एवं 14.44 बजे प्रस्थान एवं गाडी संख्या 22472, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर एक्सप्रेस 21 से 31 मार्च तक कनीनाखास स्टेशन पर 10.37 बजे आगमन एवं 10.39 बजे प्रस्थान करेगी।
2. गाडी संख्या 12458, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 21 से 31 मार्च तक कनीनाखास स्टेशन पर 03.32 बजे आगमन एवं 03.34 बजे प्रस्थान एवं गाडी संख्या 12457, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर एक्सप्रेस 21 से 31 मार्च तक कनीनाखास स्टेशन पर 01.29 बजे आगमन एवं 01.31 बजे प्रस्थान करेगी।
3. गाडी संख्या 14708, बीकानेर-दादर एक्सप्रेस 21 से 31 मार्च तक देशनोक स्टेशन पर 08.15 बजे आगमन एवं 08.17 बजे प्रस्थान एवं गाडी संख्या 14708, दादर-बीकानेर एक्सप्रेस 21 से 31 मार्च तक देशनोक स्टेशन पर 11.21 बजे आगमन एवं 11.23 बजे प्रस्थान करेगी।
4. गाडी संख्या 14888, बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस 21 से 31 मार्च तक देशनोक स्टेशन पर 14.58 बजे आगमन एवं 15.00 बजे प्रस्थान एवं गाडी संख्या 14887, ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस 21 से 31 मार्च तक देशनोक स्टेशन पर 11.01 बजे आगमन एवं 11.03 बजे प्रस्थान करेगी।
5. गाडी संख्या 19225, जोधपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 21 से 31 मार्च तक देशनोक स्टेशन पर 10.34 बजे आगमन एवं 10.36 बजे प्रस्थान एवं गाडी संख्या 19226, जम्मूतवी-जोधपुर एक्सप्रेस 21 से 31 मार्च तक देशनोक स्टेशन पर 15.55 बजे आगमन एवं 15.57 बजे प्रस्थान करेगी।