राजस्थान में 19 नए जिले और 3 नए संभाग बनाए
अनूपगढ़ को जिला बनाया, केश कला बोर्ड अध्यक्ष ने जताई प्रसन्नता
राजस्थान में अब 50 जिले हो गए हैं कैसे जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
बीकानेर, 17 मार्च। केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत ने मुख्यमंत्री द्वारा शुक्रवार को विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान की गई घोषणाओं को जनकल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा 19 नए जिले बनाए जाने की घोषणा की गई है। इससे राज्य सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को और अधिक प्रभावी तरीके से मिल सकेगा। उन्होंने बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में अनूपगढ़ को नया जिला बनाए जाने पर भी प्रसन्नता जताई है। उन्होंने कहा की राजस्थान पशु विज्ञान एवं पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय का नाम गुरु जंभेश्वर के नाम से किए जाने पर भी प्रसन्नता जताई है। उन्होंने कहा कि इससे विश्वविद्यालय की कीर्ति में और अधिक वृद्धि होगी। उन्होंने जिले से संबंधित सभी घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया है।
बता दें कि राजस्थान में अब जिले 33 से बढ़कर 50 हो जाएंगे, जबकि संभाग की संख्या सात से बढ़कर दस हो जाएगी। राज्य में अनूपगढ, ब्यावर, बालोतरा, डीग, डीडवाना, दूदू, गंगापुर सीटी, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, केकड़ी, कोटपुतली, बहरोड़, खैरथल, फलोदी, सलुंबर, सांचोर, शाहपुरा और नीम का थाना नए जिले होंगे। यहां स्पष्ट कर दें कि अब जयपुर और जोधपुर जिले नहीं रहे। इसलिए 33 में 2 कम हो गए यानि 31 जिले रहे, लेकिन जयपुर उतर दक्षिण व जोधपुर पूर्व पश्चिम 2 – 2 नए जिले बन गए। इसप्रकार राजस्थान में अब 31+19= 50 जिले हो गए हैं।
तीन नए संभाग
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एलान के बाद राजस्थान में तीन नए संभाग होंगे. इसमें बांसवाड़ा, पाली और सीकर नए संभाग होंगे. अब तक जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर और बीकानेर संभाग थे.