BikanerExclusiveSociety

गणगौर का गुलाल से स्वागत कर संगीत पर झूमी महिलाएं, किया घूमर

बीकानेर । विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ एंव पारीक महिला समिति के संयुक्त तत्वावधान में गणगौर पर्व पर पाडाय माता जी मन्दिर में महिला संगीत महिला घूमर का आयोजन किया गया। विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष यशोदा पारीक ने बताया कि सभी महिलाएं राजस्थानी ड्रेस कोड के साथ घूमर व महिला संगीत के कार्यक्रम में उपस्थित हुई। सबसे पहले विप्र फाउंडेसन प्रदेशा अध्यक्ष आशा पारीक ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का आगाज किया। पारीक महिला समिति जिला अध्यक्ष अनुराधा पारीक ने बताया कि सभी सखियों द्वारा कार्यक्रम में आई माता गवराजा का पुष्प वर्षा एवं अबीर ग़ुलाल के साथ स्वागत एव अभिनंदन किया गया।

फिर शुरू हुआ संगीत और नृत्य का दौर। कार्यक्रम में सभी महिलाओं ने घूमर व संगीत की बेहतरीन प्रस्तुति से कार्यक्रय में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम में मंन्जु पारीक, मधु शर्मा, अनपूर्णा जोशी, शक्ति पारीक, नीतू आचार्य, उषा पारीक, लक्ष्मी कश्यप, किरण पारीक, आरती पुरोहित, कविता पारीक, सुधा आचार्य, निकिता पारीक, सरस्वती, ललिता पारीक, ऋतु श्रीमाली आदि महिलाओं ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई । जिला उपाध्यक्ष सुमन पारीक ने कार्यक्रम में आई नारीशक्ति का धन्यवाद एव आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *