BikanerBusinessExclusive

बजट घोषणा में मिले बजट से शिव वैली की सडकों का हो निर्माण

बीकानेर । बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव वीरेंद्र किराडू ने जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल को बजट घोषणा में प्रत्येक विधानसभा में 10 करोड़ के घोषित बजट से पूर्व विधानसभा स्थित शिव वैली की सडकों का निर्माण करवाने की अनुशंसा हेतु पत्र सौंपा। पत्र में बताया कि रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र की रोड नं. 4 से शिव वैली से होते हुए गंगाशहर-भीनाशहर को जोड़ने वाला रास्ता औद्योगिक क्षेत्र एवं आस पास की कोलोनियों को गंगाशहर-भीनाशहर मार्ग से जोड़ने में काफी उपयोगी है, लेकिन जनसुविधाओं के आभाव में सड़क निर्माण नहीं होने से आमजन को आवागमन में काफी असुविधा रहती है। साथ ही रानीबाजार से गोगागेट की ओर जाने वाली सड़क पर स्थित पशु चिकित्सालय के पास वाली गली जो सीधी शिव वेली में जाकर मिलती है और यह सड़क भी 60 फुट की है जो किन्ही कारणों से बन नहीं पायी है।

इस सड़क का निर्माण कर इस पर डामरीकरण करवाया जाए ताकि रानीबाजार से गंगाशहर और गंगाशहर से रानीबाजार आने जाने वाले छोटे वाहनों के लिए यह एक सुगम मार्ग बन जाएगा और गोगागेट से गंगाशहर जाने वाली सड़क पर भारी यातायात में भी दबाव कम हो जाएगा और इस मार्ग पर होने वाली दुर्घटनाओं से भी निजात मिल सकेगी। वर्तमान में शिव वैली में नगर निगम द्वारा फायर सब स्टेशन भी बनाया चुका है जल्द ही फायर फाइटर गाड़ियों की सेवा भी यहाँ से शुरू हो जाएगी और ऐसे में रास्ता सुलभ होना भी आवश्यक है। वर्तमान सरकार द्वारा बजट 2022-23 में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र हेतु 10 करोड़ का बजट भी स्वीकृत किया गया है जिसके तहत इस लंबित मांग का निपटारा भी किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *