शिक्षा विभाग में मंत्रालयिक संवर्ग के अधिकारियों को लेकर यह आदेश जारी
बीकानेर। मंत्रालयिक संवर्ग के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारियों से प्रशासनिक अधिकारियों की डीपीसी वर्ष 2022- 23 का चयन आदेश 10 मार्च 2023 को शिक्षा निदेशक द्वारा जारी कर दिया गया है, जिसमें 49 का चयन करते हुए एवं एक का चयन परिणाम लिफाफे में बंद किया गया है।


शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान-बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने शिक्षा मंत्री एवं शिक्षा निदेशक से मांग की है कि संस्थापन अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी पदों पर चयनित अधिकारियों का पदस्थापन आदेश तत्काल जारी किया जाए।