गैस सिलेंडर रिसाव दुर्घटनाएं रोकने के लिए करें मॉनिटरिंग
*राजस्व न्यायालयों में बकाया ना रहे 10 वर्ष से पुराने प्रकरण-जिला कलक्टर*
*राजस्व अधिकारियों को दिए निर्देश*
यह भी पढ़ें *वरिष्ठ साहित्यकार लक्ष्मीनारायण रंगा के निधन पर शोक व्यक्त*
बीकानेर । जिला कलक्टर ने कहा कि गैस सिलेंडर से रिसाव आदि के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जागरुकता के साथ सेफ्टी उपायों की बारिकी से मानिटरिंग की जाए। रेस्टोरेंट व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में ंलगे सुरक्षा उपकरण आदि की जांच के लिए टीमें भेजें। गैस एजेंसी को घरों में फर्स्ट इंस्टालेशन के लिए पाबंद किया जाए। उन्होंने देशनोक में हुई दुर्घटना की कमेटी द्वारा जांच करवाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने पीएचईडी अधीक्षण अभियंता को कहा कि आगामी नहरबंदी के दौरान पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए फील्ड अधिकारी को अपने- अपने क्षेत्र में नियमित भ्रमण के लिए पाबंद करें।
जिला कलक्टर ने कहा कि जिले के राजस्व न्यायालयों में दस वर्ष से पुराना एक भी प्रकरण बकाया नहीं रहना चाहिए। ऐसे मामलों में नियमित सुनवाई कर निस्तारण सर्वाेच्च प्राथमिकता से हो।
जिला कलक्टर ने कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी नियमित रूप से कोर्ट में बैठे और निर्णय करें। यदि वकील उपस्थित नहीं होते हैं तो राजस्व अधिकारी मेरिट के आधार पर फैसला दें। बैठक में नामांतरकरण, खाता विभाजन सहित राजस्व विभाग से जुड़े कार्यों की समीक्षा की गई।
*ब्लॉक स्तर पर अतिरिक्त समन्वय करें*
जिला कलक्टर ने इससे पूर्व सभी उपखंड़ अधिकारियों व अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक ली और कहा कि ब्लाक स्तर पर अन्य विभागों के साथ अतिरिक्त समन्वय करने की आवश्यकता है।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत लम्बित आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने कहा कि आवेदन यदि स्वीकार करने योग्य नहीं है तो रिजेक्ट करें। लेकिन अकारण ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बीकानेर व छतरगढ़ की परफार्मेंस बेहतर है। कोलायत और खाजूवाला उपखंड अधिकारी विशेष ध्यान दें। जिला कलक्टर ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में भौतिक सत्यापन की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की और अगले 15 दिन में शतप्रतिशत काम पूरा करने को कहा।
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों और सभी स्कूलों में फोलिक एसिड और आयरन टेबलेट व सिरप की आपूर्ति और कंजप्शन सुनिश्चित
करने के लिए उपखंड अधिकारी औचक निरीक्षण करें। जिला कलक्टर ने अवैध खनन के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने, समस्त लीज को रिकॉर्ड में दर्ज करवाने तथा खातेदारी भूमि में बिना अनुमति खनन पाए जाने पर नियमानुसार कानूनी कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए और कहा कि अवैध खनन रोकने के लिए गठित विजिलेंस कमेटी को पुनः सक्रिय किया जाए। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत सीएमएचओ को सेम्पलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने नव स्वीकृत स्वास्थ्य केंद्रों के लिए भूमि उपलब्ध करवाने के सम्बंध में चिकित्सा विभाग को भूमि चिन्हीकरण कर प्रस्ताव भिजवाने को कहा।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार, उपनिदेशक आईसीडीएस शारदा चौधरी, जिला रसद अधिकारी भागूराम महला सहित विभिन्न राजस्व अधिकारी व तहसीलदार मौजूद रहे।
*वरिष्ठ साहित्यकार लक्ष्मीनारायण रंगा के निधन पर शोक व्यक्त*
बीकानेर, 10 मार्च। राजस्थानी व हिन्दी के वरिष्ठ साहित्यकार लक्ष्मीनारायण रंगा के निधन पर राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के अध्यक्ष शिवराज छंगाणी ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। छंगाणी ने बताया कि लक्ष्मीनारायण रंगा ने 125 से अधिक कृतियों की रचना की। उन्हें साहित्य अकादमी, नई दिल्ली के सर्वोच्च पुरस्कार सहित अनेक पुरस्कारों से नवाजा गया। उन्होेंने साहित्य की विभिन्न विधाओं में विपुल सृजन कर साहित्य को समृद्ध किया। उनकी रचनाएं विद्यालय व विश्वविद्यालय की पाठ्य पुस्तकों में शामिल हैं। उन्होंने राजस्थानी भाषा की संवैधानिक मान्यता के लिये सदैव संघर्ष किया।