BikanerExclusiveSociety

होली के रसिक हर्षा महाराज का हुआ अभिनंदन

0
(0)

डागा मोहल्ला क्षेत्र के नागरिकों की पहल

बीकानेर। डागा मोहल्ला क्षेत्र में पांच दशक पहले होलिका दहन की नींव रखने वाले होली के रसिक घनश्याम हर्ष (हर्षा महाराज) का सोमवार शाम को डागा मोहल्ला में अभिनंदन किया गया। सम्मान स्वरूप उन्हें 11 हजार नकद, श्रीफल भेंट किया गया। साथ ही शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया गया।

इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनार्दन कल्ला ने कहा कि होली का पर्व प्रेमचारे और सौहार्द का है। खासकर बीकानेर की होली की अपनी पहचान है। आयोजन से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता गिरधर तंवर ने बताया कि हर्षा महाराज ने डागा मोहल्ला में पांच दशक पूर्व होलिका दहन की शुरुआत की थी। इसके बाद से आजतक मोहल्ले में अनवरत होली का दहन किया जा रहा है।

कार्यक्रम में पंडित दुर्गादत्त व्यास ने मंत्रोचारण के साथ हर्षा महाराज के माथे पर तिलक किया। इस मौके पर ऊन व्यवसायी जगतनारायण कल्ला, अशोक शर्मा, अमरसिंह, मनमोहन पुरोहित, आनंद सारस्वत, गिरधर गोपाल व्यास, श्याम बिस्सा, ब्रजू कल्ला, मुकनाराम चौधरी, गोपाल चौधरी, गोपाल चांडी, बिलाल अहमद सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शामिल हुए।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply