खाओसा रेस्टोरेन्ट में लगी भीषण आग, दो जले
बीकानेर। जयपुर रोड स्थित खंडेलवाल खाओसा रेस्टोरेन्ट में देर रात भीषण आग लग गई। उसमें दो जने जल गए। आग लगने से रेस्टॉरेंट जलकर ख़ाक हो गया। आधी रात के बाद की घटना को कुछ बस मुसाफिरों ने अपने कैमरे में कैद कर सूचित किया। दमकलों से आग पर क़ाबू बमुश्किल पाया गया । जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना अधिकारी महावीर बिश्नोई मौक़े पर मौजूद रहे।