होली का दहन आज, माला घोलाई सूर्य उदय से इस समय तक
बीकानेर । होली का दहन का शुभ समय प्रदोष काल मे 8 बजे तक करना शुभ रहेगा । दूसरे मतानुसार मध्य रात्रि के पश्चात भी होली का दहन किया जा सकता है । पंडित गिरवर प्रसाद बिस्सा के अनुसार होलिका दहन के समय भद्रा का साया रहेगा।
होलिका दहन के समय यह करें
होलिका के 7 फेरी लगावे गिरी, खोपरा, पीली सरसों, कपूर ओर रेवड़ी डालकर भोग अर्पित अवश्य करना चाहिए ।
माला घोलाई का समय
माला घोलाई का समय सूर्य उदय से शाम को 4 बजकर 20 मिनट तक ही है बाद में भद्रा लग जायेगी इसमें माला घोलाई अशुभफलदायी होती है ।