जैसलमेर पुष्करणा समाज के होली स्नेह मिलन समारोह में गूंजे गीत
महिलाओं ने चंग व तालियों की ताल पर जमकर किया नृत्य
जोधपुर। चंग व तालियों की ताल पर प्रभु लक्ष्मीनाथजी के फाग के गीत गूंज रहे थे और बड़ी संख्या में महिलाओं ने जमकर नृत्य किया। वहीं पुरूष भी पीछे नहीं रहे वे भी चंग की लय-ताल पर जमकर धमाल मचा रहे थे। सभी होली की मस्ती में डूबे हुए कार्यक्रम का लुत्फ उठा रहे थे। यह नजारा था जोधपुर शहर में जैसलमेर पुष्करणा समाज के आयोजित होली स्नेह मिलन समारोह का। समारोह में मालवा पुष्करणा समाज के अध्यक्ष घनश्याम दास केवलिया ने अपने आतिथ्य उद्बोधन में बताया कि महाकाल की नगरी उज्जैन में पुष्करणा भवन के लिए महाकाल कोरिडोर के पास भूमि खरीद ली गयी है। इस पर उज्जैन के एडवोकेट सत्यनारायण ए व्यास व विजय केवलिया के नेतृत्व में भव्य भवन का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जाएगा। भवन निर्माण कार्य में न केवल पुष्करणा न्यात जोधपुर से सहयोग की आवश्यकता जताई बल्कि सम्पूर्ण भारत वर्ष में रह रहे पुष्करणा न्यात से सहयोग की अपेक्षा रहेगी।
इससे पहले जैसलमेर पुष्करणा समाज जोधपुर के अध्यक्ष डी के व्यास ने समारोह के अतिथि घनश्याम दास केवलिया का माल्यार्पण कर जोधपुरी साफा पहना कर अभिनन्दन किया । व्यास ने विश्वास दिलाया कि जैसलमेर पुष्करणा समाज जोधपुर आप हमारे लिए और हम आपके लिए की सद्भावना से सदैव से समाज में कार्य करता आ रहा। अतः इस महायज्ञ में हमारा भरपूर सहयोग रहेगा ।
इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मधु व्यास के साथ समाज की महिलाओं ने अराध्य प्रभु लक्ष्मीनाथ जी के फाग के गीतो के साथ पुष्पों की होली खेली । शाम को प्रभु लक्ष्मीनाथ जी के पूजन के साथ महाप्रसादी का आयोजन हुआ। जिसमें जैसलमेर पुष्करणा समाज जोधपुर के सभी परिवार जन के साथ साथ पुष्करणा न्यात के प्रमुखजनः ने भाग लिया।
समिति के सचिव सुरेश केवलिया ने बताया कि इस आयोजन की व्यवस्था सहसचिव अनिल गोपा के नेतृत्व में श्याम सुन्दर बिस्सा, चन्द्र शेखर व्यास, राम कुमार आचार्य, ओम प्रकाश पुरोहित, सत्य देव व्यास, नरेन्द्र बट्टू, सुरेन्द थानवी, सुरेश कुमार व्यास , चन्द्र प्रकाश बिस्सा, सुनिल व्यास एवं कमल किशोर केवलिया ने की । अन्त में अध्यक्ष डी के व्यास ने आगन्तु मेहमान एवं न्यात बन्धु का हार्दिक आभार व्यक्त किया।