पूजा मोहता को अमेरिकन यूनिवर्सिटी की मानद डॉक्टरेट की उपाधि
बीकानेर । साउथ वेस्टर्न अमेरिकन यूनिवर्सिटी, बर्टन्सविले, अमेरिका द्वारा देशनोक की युवा समाज सेविका पूजा मोहता को समाजसेवा के क्षेत्र में विगत 14 वर्षो से कार्य सेवा के नए मापदंडों को प्रतिस्थापित करते हुए समाज में महत्वपूर्ण योगदान के साथ साथ ब्लड डॉनेशन शिविर, स्वच्छता अभियान, मूक प्राणी सेवा, बालिकाओं को निशुल्क कोचिंग सेवा, स्वास्थ्य सुधार शिविर, खेल एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता से लेकर अनेक सेवाभावी कार्यों में उनकी अनुकरणीय सक्रियता व अन्य सामाजिक सेवाओं के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट एवं बेहतरीन योगदान के लिए (ऑनरेरी डिग्री) मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया है।
सामाजिक परिपालन के चलते डाक द्वारा डॉक्टरेट उपाधि सम्मान पत्र, डॉक्टरेट मोमेंटो सहित प्रेषित किया गया।
पूजा मोहता को पूर्व में जिले से लेकर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तरीय पर विशेष सम्मान भी प्राप्त हैं।
अपने सूक्ष्म साक्षात्कार में पूजा ने अवगत करवाया कि अपने दायित्व को मजबूत करते हुए नई भूमिका में वह नारी शक्ति के संरक्षण और पोषण के लिए सदैव सक्रिय रहेंगी।