लक्ष्मीनाथ मंदिर में ठाकुर जी संग महारास लीला एवं फूलों की होली 4 को
विदेशों में प्रस्तुतियां दे चुकी संस्था मचाएगी धमाल
बीकानेर । श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति द्वारा श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में 4- मार्च को शाम 7:00 बजे से “ठाकुर जी संग महारास- लीला एवं फूलों की होली” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।
समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि शिक्षा कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ बी डी कल्ला के प्रयासों से राजस्थान संगीत नाटक अकादमी तथा नगर विकास न्यास के सहयोग से होने वाले इस कार्यक्रम में गोवर्धन ( मथुरा )के दीपक शर्मा एंड पार्टी के श्री गिरिराज लोक कला संस्थान के 22 सदस्यीय दल द्वारा -ठाकुर जी संग महारास लीला, फूलों की होली,बरसाने की लठ्ठमार होली,मयूर नृत्य, डांडिया रास, चरकुला नृत्य आदि रंगारंग कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुतियां दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि इस दल द्वारा ना केवल राजस्थान तथा भारत बल्कि इराक, मिस्र, तुर्की, जॉर्डन सिंगापुर तथा नेपाल सहित कई देशों में अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए हैं।
आज समिति के रतन तंबोली, अशोक सोनी, शशि कुमार दरगड़ शिव प्रकाश सोनी, विनोद महात्मा, महेंद्र सोनी, शिव चंद तिवाड़ी, रामप्रसाद मिश्रा, विजय बागड़ी, हरीप्रकाश सोनी, गिरिराज खेरिवाल, कंवरलाल पंवार आदि कार्यकर्ताओं ने मंच सज्जा, पार्किंग व्यवस्था ,कलाकारों के रूकने की व्यवस्था सहित विभिन्न व्यवस्थाओं को अंजाम दिया।