नवकार वूलन इंडस्ट्रीज में लगे शिविर में श्रमिकों ने जाने ईएसआईसी के फायदे
बीकानेर। खारा औद्योगिक क्षेत्र स्थित नवकार वूलन इण्डस्ट्रीज में गुरूवार को कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ई.एस.आई.सी.) के अधिकारियों ने ईएसआईसी जागरुकता शिविर आयोजित किया। ईएसआईसी के क्षेत्रीय निदेशक अशोक कुमार रावत, चिकित्सा अधिकारी डॉ. रजत गुप्ता, सहायक निदेशक गुरप्रीत सिंह, चिकित्सा आयुक्त डॉ. अमित तांबी, शाखा प्रबंधक गंगा सिंह ने कर्मचारियों को कर्मचारी राज्य बीमा निगम की ओर से मिलने वाले हितलाभ की जानकारी दी। ईएसआईसी के जागरुकता शिविर माध्यम से श्रमिकों को जागरुक किया जा रहा है। ईएसआईसी द्वारा दिए जा रहे है लाभों के बारे में श्रमिकों को बताया गया।
इस अवसर पर इंडस्ट्रीज के रिखब लूणिया, गोविन्द वोडा, सुनिल पुरोहित, महेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं एएसजी हॉस्पिटल, तथा कोठारी मेडिकल एवं रिसर्च इन्स्टीट्यूट के डॉक्टर्स ओर प्रतिनिधि उपस्थित थे। उनके द्वारा मेडिकल हैल्थ चेक अप कैम्प लगाया गया। जहां श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच की गई।