कोटगेट फल-सब्जी मंडी में खाद्य लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन शिविर आयोजित
बीकानेर, 2 मार्च। खाद्य सुरक्षा व मानक अधिनियम के अंतर्गत सभी प्रकार के खाद्य व्यापारियों के लिए खाद्य लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन अति आवश्यक है। इस क्रम में कोटगेट फल सब्जी मंडी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा खाद्य लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन पंजीकरण शिविर आयोजित किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि खाद्य सुरक्षा आयुक्त पुखराज सेन के निर्देशानुसार फल सब्जी विक्रेताओं के खाद्य लाइसेंस पंजीकरण के लिए यह विशेष शिविर आयोजित किया गया। शिविर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी भानु प्रताप सिंह, सुरेंद्र कुमार व श्रवण वर्मा द्वारा क्षेत्र के फल सब्जी व्यापारियों को नियमों की विस्तृत जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन के लिए प्रेरित किया गया।
उक्त शिविर में कुल 50 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 22 फल सब्जी विक्रेताओं का पंजीकरण मौके पर ही कर दिया गया। शेष आवेदनों का एक दिवस में कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि फल सब्जी विक्रेताओं के खाद्य लाइसेंस हेतु होली के बाद भी शिविरों का आयोजन किया जाएगा। बिना लाइसेंस रजिस्ट्रेशन के फल सब्जी विक्रय करने वालों पर एफएसएसएआई एक्ट के तहत कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।