फाग उत्सव की धूम, नृत्य के साथ श्याम भक्तों ने खेली इत्र व पुष्प होली
बीकानेर। फागुन का महीना रंगो का महीना हारे के सहारे लखदातार श्री श्याम बाबा का मेला इस मेले के साथ साथ फाग उत्सव का महत्व और भी अधिक हो जाता है। छोटीकाशी बीकानेर में भी श्याम भक्तों द्वारा श्री श्याम बाबा का भजन कीर्तन संगीतमय फाग उत्सव का आयोजन पुरानी गिनानी के धावड़िया मोहल्ला स्थित रामदेव मंदिर के प्रांगण में किया गया। इस फाग उत्सव में महिलाओं बच्चियों और पुरुषों ने इत्र गुलाल गुलाब से बाबा को होली खिलाकर खूब नृत्य किया। कार्यक्रम में पुरानी गिनानी के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों से महिलाएं कार्यक्रम का हिस्सा बनी। कार्यक्रम का आयोजन श्री श्याम भक्त गोपाल तवर और उसकी टीम द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन में सभी भक्तजनों को प्रसाद वितरण किया गया।