कलाकार किशन पुरोहित द्वारा निर्मित चंदा देगा कोरोना को हराने का संदेश
बीकानेर । बीकानेर के संस्थापक प्रथम राजा राव बीकाजी ने नगर की स्थापना कर लक्ष्मीनाथ जी मंदिर परिसर में सूर्य देव को नमस्कार करते हुए अपनी 22 गज लंबी पगड़ी को डोर के रूप में काम में लेकर कपड़े से बनी शाही पतंग को उड़ाया था। तब पतंग उत्तर पूर्व दिशा में आसमान में उड़ती चली गई और विस्तार के इस संकेत को मान राव बीकाजी ने इसी दिशा में शहर का विस्तार किया था। इसी परम्परा को बीकानेर के निवासी निभाते आ रहे हैं। ऐसे ही एक नामचीन कलाकार किशन पुरोहित हर साल परम्परागत पतंग यानी चंदे का निर्माण किया जाता है और इस चंदे पर सम सामयिक संदेश लिखकर उड़ाया जाता है। इस बार किशन पुरोहित ने चंदे पर कोरोना वायरस को हराने का संदेश दिया है। पुरोहित का कहना है यदि जिला प्रशासन अनुमति देगा तो वह इन चंदों को उड़ाएंगे अन्यथा इनकी पूजा कर कुछ परंपरा का निर्वाह करेंगे। देखें वीडियो