BikanerBusinessExclusive

सर्विस तो नहीं दे रहा है, फिर भी उद्यमियों से चार्ज वसूल रहा है रीको

बीकानेर । औद्योगिक क्षेत्रों में बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर में किसी भी प्रकार का डवलपमेंट नहीं हो रहा है। ये सेवाएं देने की जिम्मेदारी रीको की है, लेकिन रीको सेवा देने के नाम पर उद्यमियों से सर्विस चार्ज की वसूली करने सदैव तत्पर रहता है। इतना ही नहीं वसूली भी एडवांस में चल रही है जबकि सर्विस देने के मामले में बुरी तरह से पिछड़ा हुआ है। रीको की इस कार्य प्रणाली से दुखी उद्यमियों ने रीजनल मैनेजर को ज्ञापन भेजकर सर्विस चार्ज बंद करने और अग्रिम चार्ज लौटाने की गुहार लगाई है। बीछवाल उद्योग संघ के अध्यक्ष प्रशांत कंसल व सचिव गौरव माथुर ने ज्ञापन में बताया कि

बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में गत कई माह से रीको द्वारा किसी भी प्रकार का कार्य नहीं करवाया जा रहा है, जैसे कि नाली / नालों की साफ-सफाई, नाली / नालियों की सिल्ट निकालना एवं उठवाना, रोड़ लाईट्स की सार संभाल नहीं हो रही हैं। इसमें भी लाईट्स का ना जलना एंव टूटे हुए पोल्स की सार संभाल करना या दुबारा लगाना, सड़कों का रखरखाव में टूटी हुई सड़कों की रि-कारर्पेटिंग एवं नई बनी हुई सड़कों की दुर्दशा भी शामिल है। ये सभी कार्य रीको द्वारा बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में नहीं करवाए जा रहे हैं ।

इसी संदर्भ में रीको को उद्योग संघ आग्रह करता है कि बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र का सर्विस चार्ज बन्द किया जाए। साथ ही रीको द्वारा उद्यमियों से लिया गया अग्रिम सर्विस चार्ज तुरन्त प्रभाव से लौटाया जाए। क्योंकि रीको द्वारा किसी भी प्रकार की सर्विस उद्यमियों को प्रदान नहीं की जा रही है। इसी संदर्भ में रीको से यह भी आग्रह किया जाता है कि गत पाँच वर्षों में रीको द्वारा बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में किये गये कार्यों की जानकारी मय वर्क आर्डर द्वारा बीछवाल उद्योग संघ को डिटेल में उपलब्ध करवाने का श्रम करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *