BikanerBusinessExclusiveHealth

एपेक्स हॉस्पिटल में नर्सिंग एज्युकेशन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

बीकानेर । एपेक्स हॉस्पिटल बीकानेर की ओर से आयोजित एक दिवसीय नर्सिंग एजुकेशन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हॉस्पिटल परिसर में किया गया। कार्यक्रम में एपेक्स हॉस्पिटल ग्रुप के निदेशक डॉ सचिन झंवर, डॉ बलबीर नेहरा (इंटरवेंशनल रेडियोलॉजिस्ट), डॉ रूपिंद्र शेरगिल (विभागाध्यक्ष निश्चेतन) थे। शिविर के प्रथम सत्र में डॉ सचिन झंवर ने नर्सिंग स्टाफ को अपनी अहमियत बताई कि आपातकाल में नर्सिंग स्टाफ ही एक मरीज को सही समय पर उचित ईलाज देकर बचा सकता है। उन्होंने इमरजेंसी सेवा ट्रोमा, ह्रदय रोग से पीड़ित रोगी का सही समय पर प्राथमिक उचित ईलाज करने आदि की जानकारी दी ?

शिविर के दूसरे सत्र में डॉ बलबीर नेहरा ने बताया कि गंभीर मरीजों को आईसीयू में किस प्रकार से ईलाज करना, उस मरीज की देखरेख करना, हर समय ईलाज की मॉनिटरिंग करना,नर्सिंग स्टाफ का व्यवहार मरीज के साथ अच्छे से रखना,साथ ही गंभीर परिस्थिति में जैसे इंटीबुट करना, वेंटीलेटर सपोर्ट, बाइपैक आदि की जानकारी रखना, सीपीआर देने की जानकारी भी दी।

तीसरे सत्र में डॉ रूपिंद्र शेरगिल ने बताया कि ट्रॉमा और न्यूरो सर्जरी के मरीजों को उचित समय पर सही ईलाज, इमरजेंसी में ऑपरेशन की प्रक्रिया करने के ओटी स्टॉफ 24 घंटे तैयार रहे ताकि किसी की जान बचाई जा सके। आशीष शर्मा (रीजनल मार्केटिंग हेड) ने बताया कि सत्र में सभी नर्सिंग स्टाफ को प्रमाण पत्र दिए गए। शिविर में धर्मेंद्र शर्मा (मार्केटिंग हेड), नर्सिंग अधीक्षक तेजपाल शर्मा, उम्मेद सिंह जांगिड़ फैसिलिटी मैनेजर सहित स्टॉफ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *