सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश पहुंचे नाल सिविल एयरपोर्ट
एयर पोर्ट पर किया गया स्वागत
नाल। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश यू यू ललित के दिल्ली से हवाई जहाज द्वारा नाल सिविल एयर पोर्ट पर पहुंचने पर उनकी अगवानी कर स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी करने वालों में देवेंद्र प्रकाश शर्मा, जिला एवं सेशन न्यायाधीश बीकानेर, मुकेश कुमार सोनी , सी जे एम (मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट) बीकानेर, नाल सिविल एयर पोर्ट निदेशक सांवरमल सिंगारिया, हरिशंकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,बीकानेर, पंकज शर्मा, एडीएम सिटी, मनोज चौधरी, सहायक महाप्रबंधक, एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारी इंस्पेक्टर वसीम उस्ता व सब इंस्पेक्टर सुंदरलाल सहित नाल पंचायत के पूर्व वार्ड पंच ओमप्रकाश सोनी ने उनकी अगवानी कर स्वागत किया। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश सपत्नीक नाल पहुंचे ओर यहां से बीकानेर के लिए रवाना हुए। वे यहां अपनी निजी यात्रा पर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने देशनोक के विख्यात करणी माता के मंदिर के बारे में जानकारी ली।