रायपुर में प्रवासी राजस्थानियों ने शिक्षा मंत्री डॉ कल्ला का किया स्वागत
बीकानेर । बीकानेर पश्चिम के वर्तमान विधायक एवं राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला का छत्तीसगढ़ की पावन धरा में राजधानी रायपुर आगमन हुआ। इस अवसर पर प्रवासी राजस्थानियों ने एयरपोर्ट पहुंच कर कल्ला का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर आदि जिलों के निवासी मौजूद रहे। डॉ कल्ला का स्वागत करने वालों में किशन व्यास, जगदीश आचार्य, राजेश व्यास, राजेश आचार्य, विजय व्यास, बलदेव व्यास, गिरधर व्यास एवं पूरे व्यास परिवार सहित रायपुर का पूरा पुष्करणा परिवार शामिल था।
शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने चम्पारण आदि दर्शनीय स्थलों का भ्रमण किया। उन्होंने समाज बंधुओं के साथ भोज लिया। कल्ला ने समाज बंधुओं से कहा कि मोबाइल टीवी से दूर रहकर अपनी संस्कृति को बचाए रखें। उन्होंने कहा मुझे खुशी है कि आप दूर रह कर भी अपनी जड़ों से जुड़े हुए हैं और बच्चों को मज़बूत संस्कार दे रहे हैं। प्रवासी बीकानेरी किशन व्यास ने कहा कि पुष्करणा कुल गौरव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा कल्ला का स्वागत सत्कार कर हम अपने गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। बता दें कि कल्ला यहां कांग्रेस के राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने रायपुर पधारें है।