कोटा की विजय वीर क्लब कुनाड़ी ने 4-0 से जीता मैच
मुख्य अतिथि महाभारत सीरियल में अर्जुन का किरदार निभाने वाले अर्जुन ने किया दर्शकों का मनोरंजन
बीकानेर। मास्टर उदय फुटबॉल क्लब समिति द्वारा आयोजित तृतीय मास्टर उदय गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन दूधिया रोशनी में दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में विजय वीर क्लब कुनाड़ी कोटा की टीम का शुरू से ही आक्रमक खेल का देखने को मिला। मैच के 18वें मिनट में कोटा के खिलाड़ी 11 नंबर ने गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। मैच के 30वें मिनट में सवाई माधोपुर के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए फर्स्ट हाफ तक कोटा की टीम 1-0 से बढ़त बनाई।
मध्यांतर के बाद 55 वें मिनट में कोटा की टीम ने 2-0 की बढ़त बनाई फिर कोटा की टीम ने 70 वें मिनट 4-0 से बढ़त बनाई। मैच समाप्ति पर कोटा कुनाड़ी की टीम ने सवाई माधोपुर टीम को 4 -0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
आयोजन अध्यक्ष पंडित महेंद्र व्यास ने बताया कि मैच के दौरान मुख्य अतिथि सीओ सिटी दीपचंद , भाजपा नेता मोहन सुराणा , लालचंद सोनी, शिव कुमार सोनी मौजूद रहे। वहीं दूसरे मैच के मुख्य अतिथि सुपरिटेंडेंट मेडिकल कॉलेज डॉ गुंजन सोनी, डॉ. राहुल हर्ष, महेश व्यास, जतिन सहल, डॉ. आशुतोष शुक्ला रहेंगे।
आयोजन सचिव बृजमोहन पुरोहित (पप्पू सा) व अमित व्यास ने बताया कि मुख्य अतिथि स्मृति चिन्ह स्व मुरलीधर पुरोहित और प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार स्व.संपत मास्टर की स्मृति में,बेस्ट स्कोरर,बेस्ट गोलकीपर,व्यक्तिगत पुरुस्कार स्व.पन्नालाल पुरोहित की स्मृति में प्रदान किए जाएंगे। दूसरा मैच एलाइट क्लब जयपुर व फुटबॉल अकैडमी जोधपुर,के बीच मैच खेला गया मैच समाप्ति तक जोधपुर 1-0 से जीत दर्ज की।