BikanerBusinessExclusive

शिवम् फूड प्रोडक्ट्स का शुभारंभ

बीकानेर । कोठारी हॉस्पिटल के पास लक्ष्मी हेरिटेज के पीछे शिवम् फूड प्रोडक्ट्स का शुभारंभ शुक्रवार को उद्योगपति कन्हैयालाल कल्ला के मुख्य आतिथ्य में पार्षद शिवशंकर बिस्सा के साथ सम्पन्न हुआ।
उद्योगपति कन्हैयालाल कल्ला ने शिवम् फूड प्रोडक्ट्स के उद्घाटन अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा की पालना में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अन्तर्गत हमें विक्रय की जाने वाली प्रत्येक सामग्री की गुणवत्ता को मद्देनजर रखते हुए स्वच्छ एवं स्वास्थ्यवर्द्धक, साफ-सुथरा सामान बेचा जाना चाहिए। ताकि हम हमारे ग्राहकों में शुद्धता का विश्वास कायम कर सकें। साथ ही मुख्यमंत्री के शुद्ध के लिए युद्ध अभियान का सार्थक परिणाम प्रस्तुत किया जा सके।
उद्घाटन अवसर पर भीमसेन, नरेन्द्र कुमार, गोविन्द नारायण, हरीनारायण, गोपालकृष्ण किराडू, फर्म के प्रोपराइटर शिवम् किराडू, सहयोगी प्रोपराइटर शुभम व राजेन्द्र किराडू सहित विशिष्ट अतिथियों में एसबीबीजे में एजीएम पद से रिटायर्ड केदारनाथ जोशी, लेब टेक्नीशियन संघ के जिलाध्यक्ष अजय किराडू, पार्षद आनन्द सिंह सोढा, मनोज किराडू सहित कॉपरेटिव के पूर्व चैयरमेन सुरेन्द्र व्यास सहित अनेकों गणमान्य व पारिवारिक व्यक्तित्व उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *