BikanerExclusiveRajasthanSociety

मोहनगढ़ में पशुओं के लिए जन सहयोग से करवाया पानी की कुंडी का निर्माण

मोहनगढ़ ( जैसलमेर)। आने वाली भीषण गर्मी को देखते हुए और पशुधन की बहुतायत के मद्देनजर मोहनगढ़ नहर कॉलोनी में पशुओं के लिए पेयजल हेतु कुंडी बनाई गई । बीकानेर सेवा योजना के अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि इस क्षेत्र में पशुधन बहुतायत में है किंतु प्यास बुझाने के लिए एक लंबे क्षेत्र में पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था नही थी। पूर्व में भी योजना के वरिष्ठ सदस्य श्रीनाथ व्यास की प्रेरणा और प्रयास से एक कुंडी बनाई गई थी। इस बार फिर जनसहयोग से इस कुंडी का निर्माण किया गया है। इसमे ठेकेदार मदनलाल, भागीरथ, मिश्रराम कटारिया, सवाई राम सोनी, स्वरूपदान चारण, राणसिंह का सहयोग रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *