BikanerEntertainmentExclusive

बीकानेर आएंगे ब्रिटेन व इजराइल के पीएम, प्रियंका चोपड़ा ने किया इनकार

5
(1)

बीकानेर । पिछले एक दशक से बीकानेर को लेकर कई विदेशी सेलेब्रिटीज की रूचि लगातार बढ़ रही है। इसकी वजह है फागणियां फुटबॉल। बीकानेर का फागणिया फुटबॉल कम समय मे देशभर में लोकप्रिय हुआ है। इसकी आयोजन समिति की आज धरणीधर मैदान में कन्हैयालाल रंगा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में 05 मार्च वार रविवार को दोपहर 4ः00 बजे स्थानीय धरणीधर मैदान में ‘फागणियां फुटबॉल’ मैच का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में अध्यक्ष कन्हैयालाल रंगा, सचिव सीताराम कच्छावा, उपाध्यक्ष गोपालकृष्ण हर्ष, मैदान प्रभारी दुर्गाशंकर आचार्य, श्रीरतन तम्बोली, अशोक सोनी, गिरीराज पुरोहित, जगमोहन आचार्य, योगेश किराडू, मालचन्द सुथार उपस्थित थे। सूत्रों के अनुसार इस बार इंडिया की महिला क्रिकेटरों, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, राहुल गांधी, इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू, सहित कई सेलिब्रिटीज के इस मैच में आने की संभावना जताई जा रही है। यह भी पता चला है कि बेटी छोटी होने के कारण बालीवुड अदाकारा प्रियंका चोपड़ा ने बीकानेर आने साफ इनकार कर दिया है। दरअसल ये सभी होली के स्वांग बनकर मैदान में उतरेंगे और मैच को बेहद रोमांचक बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

आयोजन सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि यह मैच विचित्र वेशभूषा पहने महिला एवं पुरूषों के स्वांग बने टीमों के बीच में खेला जायेगा। इस मैच में बीकानेर की परम्परागत होली के साथ शुद्धता का ध्यान भी रखा जाएगा तथा महिलाओं सहित पूरे परिवार के साथ आने वाले लोगों के लिए बैठने की अलग व्यवस्था होगी। मैच में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति कन्हैयालाल रंगा, सीताराम कच्छावा, गोपाल हर्ष, दुर्गाशंकर आचार्य, श्रीरतन तम्बोली तथा अशोक सोनी को अपनी प्रवृष्टि दे सकते है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply