BikanerExclusiveSociety

गोलवलकर स्मृति में नेत्र सुरक्षा एवं नेत्रदान जन जागृति सप्ताह आयोजित

बीकानेर । समदृष्टि, क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम), जयपुर से संबद्ध संस्था की जिला इकाई की ओर से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वितीय सर संघ चालक माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर की स्मृति में नेत्र सुरक्षा एवं नेत्रदान जन जागृति सप्ताह का आयोजन हुआ।
इस कार्यक्रम के तहत सक्षम के जोधपुर प्रांत के प्रांत उपाध्यक्ष अरविंद जोशी जी मुख्य अतिथि के सानिध्य में आज कार्यक्रम हुआ जिसमें उन्होंने नेत्रदान की महत्ता बताई। भारत को अंधता मुक्त करने का युवाओं से आह्वान किया।

कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में सक्षम बीकानेर इकाई के अध्यक्ष डॉक्टर जेपी कच्छावा ने बताया कि नेत्रदान एक महान पुनीत कार्य है और हमें समाज को इसके लिए जागरूक करना चाहिए। सक्षम सचिव अमित ने नेत्रदान की आवश्यकता एवं उसके महत्व के बारे में प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम मे युवा वर्ग के अलावा विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र उपस्थित थे तथा सबने नेत्र दान का संकल्प लिया। युवा प्रकोष्ठ आयाम के प्रभारी करणी सिंह ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *