AstrologyBikaner

कोरोना वायरस से नगर में कम होगी क्षति

ज्योतिष की नजर में बीकानेर की 533 वीं वर्षगांठ

बीकानेर। वैशाख सुदी द्वितीया, शनिवार 25 अप्रैल 2020 को कृतिका नक्षत्र सौभग्य योग और सूर्योदय कालीन मेष लग्न में बीकानेर नगर स्थापना का 533 वा वर्ष प्रवेश होगा । ज्योतिषाचार्य पंडित गिरवर प्रसाद बिस्सा ने बताया कि लग्न में सूर्य, बुध, दूसरे चंद्र, शुक्र, तीसरे राहु,भाग्य में केतु , दशम मंगल, गुरु, शनि का योग है । इस समय बुध अस्त है ।

प्रभाव
1️⃣ बीकानेर नगर की आन बान और शान में वृद्धि होगी । व्यापार में गति आएगी । लोगो मे आपसी भाई चारा दिनोदिन और मजबूत होगा । धार्मिक आयोजन अधिक मात्रा में होंगे।
2️⃣ इस वर्ष के दौरान बीकानेर की लंबित परियोजनाओं के चालू होने का योग प्रबल है, जिससे आमजन को लाभ होगा ।

3️⃣ साहित्य और संस्कृति के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए शुभाशुभ दोनो परिणाम देखने को मिलगे ।

4️⃣ कोरोना वायरस या अन्य किसी भी संक्रमण की व्याधि से आमजन को पीड़ा का योग प्रबल बना रहेगा परन्तु जन क्षति बहुत ही कम मात्रा में होगी ।

5️⃣ प्रशासन और चिकित्सा क्षेत्र में काम करने वालों को बहुत बड़ी चुनोतियो का सामना करना पड़ेगा । 20 नवंबर के बाद ही राहत की सांस मिलेगी ।

पण्डित गिरवर प्रसाद बिस्सा
09413481194

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *