इन कारणों के चलते अहमदाबाद व पुणे मंडल की ट्रेनें प्रभावित रहेंगी
बीकानेर, बाड़मेर, जोधपुर, गंगानगर के यात्रीगण जरा ध्यान दें
बीकानेर ।. पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद मण्डल के पालनपुर-अहमदाबाद रेलखण्ड पर महेसाना-पाटन स्टेशनों के मध्य अनुरक्षण कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पष्चिम रेलवे पर निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-
*मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*
1. गाडी संख्या 04714, बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर रेलसेवा जो दिनांक 24.02.23 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-आबूरोड-मारवाड़ जं.-लूनी होकर संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 04713, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 23.02.23 व 02.03.23 को बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया लूनी-मारवाड़ जं.-आबूरोड-महेसाना होकर संचालित होगी।
3. गाडी संख्या 09037, बान्द्रा टर्मिनस-बाडमेर रेलसेवा जो दिनांक 24.02.23 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया महेसाना-आबूरोड-मारवाड़ जं.-लूनी-समदडी होकर संचालित होगी।
4. गाडी संख्या 09038, बाडमेर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 25.02.23 को बाडमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया समदडी-लूनी-मारवाड़ जं.-आबूरोड-महेसाना होकर संचालित होगी।
बीकानेर । मध्य रेलवे द्वारा पुणे मण्डल पर सातारा-कोरेगांव रेलखण्ड के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण इस खण्ड की रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगीः-
*मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं*
1. गाडी संख्या 19667, उदयपुर-मैसूरू एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 27.02.23 को उदयपुर से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया दौंड-कुर्डुवाडी-मिरज होकर संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 16508, बैंगलूरू-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 27.02.23 को बैंगलूरू से रवाना होगी वह परिवर्तित मार्ग वाया मिरज-कुर्डुवाडी-दौंड होकर संचालित होगी।
*रेगुलेट रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)*
1. गाडी संख्या 22497, श्रीगंगानगर-तिरूच्चिराप्पल्लि रेलसेवा जो दिनांक 27.02.23 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा मध्य रेलवे पर 02 घंटे रेगुलेट रहेगी।