BikanerEducationExclusive

जैन कन्या कॉलेज की छात्राओं ने समझी नाल सिविल एयर पोर्ट की कार्यप्रणाली

नाल। श्री जैन कन्या पी जी कॉलेज की छात्राओं व स्टाफ ने बुधवार को नाल सिविल एयर पोर्ट का भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण का निर्देशन व्याख्याता डॉ. नवेंदु खत्री और डॉ. नितेश आसानी और नेतृत्व कॉलेज की छात्र संघ अध्यक्ष निशा सोनी ने किया। इस अवसर पर छात्राओं को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि नाल सिविल एयर पोर्ट के निदेशक सावर मल सिंगारिया ने कहा कि आप ही देश का भविष्य हो जो आज यहां देख कर जाओगे तो हो सकता है आप में से कुछ एयर पोर्ट के क्षेत्र में भी सर्विस में आने की सोच सकते हो। यहां जो प्रेक्टिकल चीजे सीखी हैं वो आपको किताबों में पढ़ने पर पता चलने वाला नहीं था।

टर्मिनल मैनेजर विवेक यादव ने उन्हें बताया कि किस तरह टर्मिनल क्षेत्र का रख रखाव होता है। मुख्य सुरक्षा अधिकारी पंकज सैनी ने बताया कि किस तरह उड़ान के वक्त आसमान में हवाई जहाजों को रडार द्वारा सुरक्षित यातायात उपलब्ध करवाया जाता है। आकाश मोदी ने बोर्डिंग पास व सामान की चेकिंग को लेकर स्केनिंग आदि के बारे में विस्तार से बताया। वहीं सुरक्षा अधिकारी इंस्पेक्टर वसीम उस्ता और सब इंस्पेक्टर सुंदरलाल ने उन्हें बताया कि एयर पोर्ट पर वो सुरक्षा व्यवस्थाएं कैसे करते हैं, वीआईपी के आगमन पर कैसे सुरक्षा व्यवस्था संभालते हैं ताकि सभी कार्य सुचारू हो सके। छात्राओं ने भी अनेक प्रश्नों के उत्तर प्राप्त कर अपनी जिज्ञासु प्रवृति को शांत किया।

इस अवसर कॉलेज की ओर से नाल सिविल एयर पोर्ट निदेशक सावर मल सिंगारिया को शिक्षकों व छात्र संघ अध्यक्ष निशा सोनी की तरफ से मोमेंटो भेट कर उनका अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर एयर पोर्ट स्टाफ व नाल पंचायत के पूर्व वार्ड पंच ओमप्रकाश सोनी सहित अन्य कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे।
एयरपोर्ट ऑथोरिटी नाल के निदेशक सांवरमल सिंगारिया और ओमप्रकाश सोनी को उनके विशेष सहयोग के लिए महाविद्यालय द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
भ्रमण दल में व्याख्याता विशाल सोलंकी,दीपाली व्यास और पद्मा जोशी भी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *