एनएन आरएसवी के विद्यार्थियों ने जाना राजस्थान में ऊंट का महत्व
बीकानेर। एनएन आरएसवी उच्च माध्यमिक विद्यालय के सीनियर विंग के विद्यार्थियों ने उष्ट्र अनुसंधान केंद्र संस्थान का शैक्षणिक भ्रमण किया। विद्यार्थियों को उष्ट्र अनुसंधान केंद्र के डायरेक्टर ए साहू ने एनआरसीसी के संदर्भ में और उसके कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने ऊंट के स्वभाव एवं राजस्थान में उसकी उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की और विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं को शांत किया। उष्ट्र अनुसंधान से संबंधित विभिन्न प्रयोगशालाओं की कार्यप्रणाली से भी परिचित करवाया गया। विद्यार्थियों ने अभी उत्साह पूर्वक ऊंटों की जीवन शैली के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की। विद्यार्थियों के समूह निर्देशन विद्यालय के डॉक्टर रमेश चौधरी ने किया।