BikanerExclusiveSports

शहर के फुटबॉल खिलाड़ियों ने देश-विदेश में बढ़ाया बीकानेर का गौरव

0
(0)

*शिक्षा मंत्री ने किया मास्टर उदय गोल्ड कप फुटबॉल की ट्रॉफी का अनावरण*

बीकानेर, 19 फरवरी। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने रविवार को तृतीय मास्टर उदय गोल्ड कप फुटबॉल की ट्रॉफी का अनावरण किया। जवाहर नगर स्थित लोडा मोडा बगीची में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि बीकानेर के फुटबॉल खिलाड़ियों ने देश और दुनिया में राज्य का नाम रोशन किया है। मगन सिंह राजवी ने भारतीय टीम का नेतृत्व कर बीकानेर का गौरव बढ़ाया। उन्होंने कहा कि आज भी फुटबॉल में अनेक अवसर हैं। मास्टर उदय गोल्ड कप जैसे आयोजन खिलाड़ियों को अवसर देंगे। इससे भविष्य के खिलाड़ी तैयार हो सकेंगे। उन्होंने स्व.उदयकरण जागा द्वारा फुटबाल के लिए दिए गए योगदान को याद किया और कहा कि युवा खिलाड़ियों को इससे सीख लेनी चाहिए।

आयोजन समिति के अध्यक्ष प.महेंद्र व्यास ने बताया कि बीकानेर में पहली बार 22 से 28 फरवरी तक पुष्करणा स्टेडियम में दूधिया रोशनी में फुटबॉल के मुकाबले होंगे। इसमें प्रदेश की 12 टीमें भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि क्लब द्वारा भविष्य में इसे राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करने तथा महिलाओं के लिए राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित करने की योजना भी है।

पं. राजेंद्र किराडू ने कहा कि मनुष्य के सर्वांगीण विकास में खेलों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है इसे ध्यान रखते हुए प्रत्येक व्यक्ति खेलों में भागीदारी निभाएं।
आयोजन समिति के शिवकुमार जोशी ने आगंतुकों का आभार जताया। इससे पहले डॉ. कल्ला ने मास्टर उदय गोल्ड कप की ट्रॉफी का अनावरण किया। कार्यक्रम का संचालन नवरतन जोशी ने किया।

*यह टीमें करेगी शिरकत*
मेजबान उदय क्लब, आरएसी जयपुर, एलाइट क्लब जयपुर, मारवाड़ क्लब जोधपुर, राजस्थान यूनाइटेड, डीएफए अलवर,राजस्थान फुटबॉल एकेडमी, न्यू मारवाड़ क्लब, सूर्य क्लब नवलगढ़, करणी क्लब, विजयवीर क्लब कोटा, भटनेर क्लब हनुमानगढ़ सहित बारह टीमें शामिल होगी।

*इनकी रही मौजूदगी*
कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त अरुण प्रकाश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी( माध्यमिक) सुरेंद्र सिंह भाटी, जुगल राठी, जतिन सहल, लालजी सोनी, शिव नारायण पुरोहित, जे.पी.व्यास, शंकर बोहरा, आयोजन सचिव बृजमोहन पुरोहित, अमित व्यास, भंवरलाल बोहरा, नारायण बिस्सा, कन्हैयालाल रंगा, श्याम सुंदर जोशी, मुकेश व्यास, पंकज सुधार, बालमुकुंद पुरोहित, राजा बोहरा आदि मौजूद रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply