महाशिवरात्रि: शिवजी चले ब्याहने…
बीकानेर। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जहां एक ओर शिवालयों में श्रद्धालु भक्तजन का तांता लगा है। वहीं दूसरी तरफ पुरानी गिनानी स्थित रामदेव जी के मंदिर से शिवजी की बारात निकाली गई शिवजी चले ब्याहने, शिव जी के बारात कार्यक्रम में जहां बाराती बन कर बच्चे बहुत खुश हो रहे थे वहीं महिलाओं ने पार्वती के पक्ष की ओर से खूब नृत्य किया।
शिवजी की बारात का आयोजन पुरानी गिनानी स्थित रामदेव जी के भव्य मंदिर प्रांगण से प्रारंभ हुई। जहां शिवजी के वेश में पूनम तंवर और पार्वती के वेश में उनकी पत्नी का रूप रखा। मोहल्ले के बच्चे शिवजी की बारात के लिए विशेष रूप से तैयार हुए और उनका सजना और संवरना देखने लायक था। महिलाएं सज धज कर नृत्य करती हुई बारात के साथ-साथ चल रही थीं । पुरानी गिनानी के अधिकांश भागों में इस बारात को घुमाया गया। रंग गुलाल आतिशबाजी ढोल नगाड़े सभी इस बारात में दिखाई दिए। बाराती नाचते कूदते एक बार फिर रामदेव जी के मंदिर प्रांगण में पहुंच गए। शिवजी की बारात का कार्यक्रम श्याम भक्त गोपाल तंवर व उनकी टीम द्वारा आयोजन किया गया।