BikanerEducationExclusive

अर्हम् इंग्लिश एकेडमी का अर्हम् वर्ष अब ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड संस्था में हुआ शामिल

*25वें वर्ष पर 14 माह तक 25 आयोजन बन रहे वर्ल्ड रिकॉर्ड*

बीकानेर। नोखा रोड स्थित अर्हम् इंग्लिश एकेडमी अपना 25वां वर्ष 25 कार्यक्रमों के साथ मना रही है। शाला संस्थापक सचिव सुरेन्द्र कुमार डागा ने बताया कि 14 माह तक निरन्तर 25 आयोजन करके शाला विश्व रिकॉर्ड की ओर अग्रसर हो रही है। विश्व रिकॉर्ड द्वारा सहमति दी जा चुकी है, इसके साथ ही शुक्रवार को वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड संस्था ने भी अपने रिकॉर्ड में शामिल करने की स्वीकृति प्रदान की है। डागा ने बताया कि वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड संस्था ने एक पत्र व संंस्था का लोगो जारी करते हुए अर्हम् वर्ष के इवेंट को रिकॉर्ड में शामिल करने की घोषणा की है।

शाला एमडी रमा डागा ने बताया कि 27 जनवरी 2023 को अर्हम् वर्ष का आगाज हो चुका है। दूसरा कार्यक्रम पर्यावरण जागरुकता का 15 फरवरी को सम्पन्न हो गया है। अब लगातार 31 मार्च 2024 तक समाज के विभिन्न स्तर पर कई गतिविधियों को लेकर जारी रहेगा। कार्यक्रमों में कवि सम्मेलन, पूर्व छात्र सम्मेलन, मदद के लिए हाथ, नि:शुल्क शिक्षा कार्यक्रम, संस्कार निर्माण कैम्प, योग दिवस, विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान, सर्वधर्म सम्मेलन आंतरिक स्कूल प्रतियोगिता, संवाद कार्यक्रम, साहित्य पर्व, शैक्षिक भ्रमण, चिकित्सा शिविर, अभिभावक संवाद, बाल मेला, तारे जमीं पर, खेल सप्ताह, कला प्रदर्शनी, फैशन शो, पत्रकार सम्मेलन, डायरी राइटिंग, विशेषांक विमोचन, 25 वर्ष एक नजर में आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। गौरतलब रहे कि इन्फ्ल्यूअंसर वर्ल्ड रिकॉर्ड, गोल्डन बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड, नेशनल रिकॉर्ड एवं लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की स्वीकृति इस इवेंट को शामिल करने के लिए पहले ही आ चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *