BikanerExclusiveSports

तृतीय मास्टर उदय गोल्ड कप फुटबाल प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन

इस दिन से होंगे महा मुकाबले

बीकानेर । पुष्करणा स्टेडियम मैदान पर आगामी 22 फ़रवरी से होने वाली राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आज पोस्टर विमोचन किया गया। विमोचन शिक्षा मंत्री डॉ बुलाकी दास कल्ला, गोकुल जोशी, जगत नारायण कल्ला( लाल जी ), जुगल किशोर ओझा ( पुजारी बाबा), मगन सिंह राजवी ( अर्जुन अवॉर्ड ) देवेंद्र बिश्नोई, (ACB बीकानेर sp) लक्ष्मण राघव ( फर्स्ट इंडिया ), नारायण झवर ( चेयरमैन नोखा नगरपालिका )ने पोस्टर का विमोचन किया।

आयोजन समिति से जुड़े पंडित महेंद्र व्यास, आयोजन सचिव अमित व्यास व बृजमोहन ( पपसा ), नरेंद्र नारायण जोशी, भंवर लाल, गोकुल जोशी, श्याम हर्ष, नारायण बिस्सा,पंकज सुथार, पवन ओझा, चंद्र प्रकाश बोहरा, सदन पुष्करणा, नारायण सुथार, बालमुकंद, गजेंद्र,मुकेश व्यास ने आभार प्रकट किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *