BikanerExclusiveHealth

मेडिकल असेंसमेन्ट कैम्प में 255 विशेष आवश्यकता वाले बच्चे पंजीकृत

बीकानेर। समग्र शिक्षा अभियान द्वारा विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं का मेडिकल कम असेसमेन्ट कैम्प राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरसागर, बीकानेर में 16 व 17 फरवरी 2023 को आयोजित किया गया । समग्र शिक्षा बीकानेर के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक गजानन्द सेवग ने बताया कि जिले के समस्त ब्लॉको से कक्षा 1 से 12 में अध्ययनरत 464 विशेष आवश्कयता वाले बालक-बालिकाऍ पंजीकृत हुए हैं।

कार्यक्रम अधिकारी शिव शंकर चौधरी ने बताया कि एलिम्को के विशेषज्ञों द्वारा बालक-बालिकाओं को ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, ब्रेल किट, बेल स्टिक, रोल्टर, बैशाखी, केलिपर, श्रवण यंत्र, एमआर किट देने हेतु बालक बालिकाओ को चिन्हित किया गया। ई.एन.टी. अस्पताल पीबीएम में श्रवण बाधित बालक-बालिकाओं का ऑडियोमेट्री जांच के आधार पर प्रमाण पत्र जारी करवाने हेतु प्रक्रिया में लाया गया एवं बालक बालिकाओं को बेरा जांच के लिए चिन्हित किया गया ।

संदर्भ व्यक्ति (CWSN ) अमित साध ने बताया कि उक्त कैम्प में कुल पंजीकृत बालक- बालिकाओं 255 में से एल्मिको द्वारा चिन्हित सीडब्ल्यूएसएन बालक-बालिकाओं को कृत्रिम अंग – उपकरण वितरण आगामी द्वितीय चरण में (अंग – उपकरण वितरण कार्यक्रम) में दिये जाने है। इस कैम्प में 11 ट्राईसाईकिल, 8 व्हील चेयर, 8 रोल्टर, 32 करच, 1 वॉकिग स्टीक, 23 ब्रेल केन, 108 हियरिंग ऐड, 25 एम. आर. किट, 7 स्मार्ट केन, 27 ब्रेल किट, 2 प्रोस्थेटिक व 1 सी.पी. केयर आदि हेतु कुल 186 बालक-बालिकाओं को चिन्हित किया गया।

कैम्प में रोडवेज के पास बनवाने हेतु 83 आवेदन पत्र भरवाए गये। कैम्प के अन्त में सहायक परियोजना समन्वयक कृष्ण मोहन शर्मा ने बताया कि संबंधित ब्लॉक के संदर्भ व्यक्ति, व ब्लॉकों मे कार्यरत संदर्भ व्यक्ति सीडब्लूएसएन विशेष शिक्षक एवं शिक्षको का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *