BikanerExclusiveIndia

ये रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित/रीशड्यूल रहेगी

0
(0)

*नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित*

बीकानेर। दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा सिकन्दराबाद मण्डल पर काजीपेट-बल्लारषाह रेलखण्ड के मध्य तीसरी लाइन डालने हेतु नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-

*मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं*
1. गाडी संख्या 22737, सिकन्दराबाद-हिसार रेलसेवा जो दिनांक 21.02.23 व 22.02.23 को सिकन्दराबाद से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग काजीपेट-बल्लारशाह-अकोला-सूरत के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया विकाराबाद-परली वैजनाथ-पूर्णा-अकोला संचालित होगी।

2. गाडी संख्या 22738, हिसार-सिकन्दराबाद रेलसेवा जो दिनांक 17.02.23, 19.02.23 व 24.02.23 को हिसार से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग सूरत-अकोला-बल्लारशाह-काजीपेट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया अकोला-पूर्णा-परली वैजनाथ-विकाराबाद संचालित होगी।

3. गाडी संख्या 22663, चैन्नई एग्मोर-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 18.02.23 को चैन्नई एग्मोर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग गुडुर-बल्लारशाह-अकोला-सूरत के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया पेद्दपल्ली-निजामाबाद-पूर्णा-अकोला संचालित होगी।

4. गाडी संख्या 22664, जोधपुर- चैन्नई एग्मोर रेलसेवा जो दिनांक 21.02.23 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग सूरत-अकोला- बल्लारशाह-गुडुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया अकोला-पूर्णा-निजामाबाद-पेद्दपल्ली संचालित होगी।

5. गाडी संख्या 09715, ढेहर का बालाजी-तिरूपति रेलसेवा जो दिनांक 18.02.23 को ढेहर का बालाजी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग नागदा-भोपाल-इटारसी-नागपुर-बल्लारशाह-विजयवाड़ा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी -खंडवा-अकोला-पूर्णा-निजामाबाद-पेद्दपल्ली संचालित होगी।

6. गाडी संख्या 09716, तिरूपति-ढेहर का बालाजी रेलसेवा जो दिनांक 21.02.23 को तिरूपति से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग गुडुर-बल्लारशाह-नागपुर-कोटा-जयपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया पेद्दपल्ली-निजामाबाद-हू. साहेब नान्देड़-औरंगाबाद-अंकई-खंडवा-इटारसी संचालित होगी।

*रीशड्यूल रेलसेवाएं*

1. गाडी संख्या 22674, मन्नारगुडी-भगत की कोठी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 20.02.23 को मन्नारगुडी से अपने निर्धारित समय से 03 घंटे देरी से 16.15 बजे प्रस्थान करेगी।

2. गाडी संख्या 22631, मदुरै-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 23.02.23 को मदुरै से अपने निर्धारित समय से 03 घंटे देरी से 14.55 बजे प्रस्थान करेगी।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply