BikanerExclusive

यातायात सुगमता के साथ कोलायत के पर्यटन विकास को लगेंगे पंख

बीकानेर, 16 फरवरी। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा गुरुवार को श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र से संबंधित घोषणाएं करने पर प्रसन्नता जताई है।
उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री ने एक बार फिर श्रीकोलायत को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अनेक घोषणाएं की है, इनसे क्षेत्र के विकास को नए पंख लगेंगे।

उन्होंने बताया कि टेचरी फाटा से कोलायत बाजार तथा कपिल सरोवर बाईपास होते हुए मढ तक 8 किलोमीटर सड़क के चौड़ाईकरण (7 मीटर) एवं नवीनीकरण लिए 12 करोड़ की घोषणा की गई है। यह सड़क बनने से कपिल सरोवर आने वाले श्रद्धालुओं और आमजन की आवाजाही सुगम होगी। साथ ही क्षेत्र में पर्यटन विकास की दृष्टि से भी यह महत्वपूर्ण साबित होगी।

उन्होंने दियातरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में क्रमोन्नत करने की घोषणा पर खुशी जाहिर की तथा कहा कि इससे स्थानीय लोगों को चिकित्सा सेवाएं और अधिक बेहतर तरीके से मिल सकेंगी। वहीं बज्जू में सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय खोले जाने की घोषणा की गई है। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि श्रीकोलायत की नवसृजित ग्राम पंचायतों में चरणबद्ध तरीके से पशु चिकित्सा उपकेंद्र खुलेंगे, जिससे पशुपालकों को लाभ होगा।

उन्होंने कहा कि बजट घोषणा की तरह गुरुवार को हुई घोषणाओं से स्थानीय नागरिकों के चेहरों पर खुशी की लहर है। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में इन सभी कार्यों के लिए ऊर्जा मंत्री सतत प्रयत्नशील रहे। उन्होंने क्षेत्र का विशेष ध्यान रखने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *