कोरोना संकटः जिले के 1 लाख 18 हजार से ज्यादा जरूरतमंदों को मिली राहत राशि
बीकानेर। कोरोना संकट के दौरान राशन, फूड पैकेट्स वितरण के बीच जिले में 1 लाख 18484 जरूरतमंद पात्र परिवारों तक राज्य सरकार की ओर से प्रति परिवार ढाई-ढाई हजार रुपए बैंक खातों में जमा करवाए जा चुके हैं। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि इसके तहत बीपीएल, स्टेट बीपीएल और अंत्योदय परिवार, पंजीकृत श्रमिक को लाभ दिया गया जो किसी भी पेंशन योजना के तहत पात्रता नहीं रखते थे। गौतम ने बताया कि जिला स्तर पर भी सर्वे के बाद 3 हजार 853 स्ट्रीट वेंडर, रिक्शा चालक अन्य जरूरतमंद श्रमिकों परिवारों को भी ढाई हजार रुपए प्रति परिवार बैंक खाते में जमा करवाए गए हैं।
पेंशन योजनाओं में 2 लाख से अधिक लाभान्वित
गौतम ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से चलाई जा रही नियमित विभिन्न पेंशन योजनाओं के अंतर्गत जिले में 2 लाख 2 हजार 645 लोगों के खाते में पेंशन जमा करवा कर इस दौराना लाभान्वित किया गया। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को आर्थिक सम्बंलन के समय पर लोगों के खातों में राशि समय पहंुचाना सुनिश्चित किया गया।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना के तहत 1 लाख 25 हजार 751, एकल नारी सम्मान पेंशन योजना के तहत 32 हजार 13, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन पेंशन योजना के तहत 12 हजार 868, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 21 हजार 973, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 8 हजार 391, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के तहत 697 और मुख्यमंत्री कृषक वृद्धजन पेंशन योजना के तहत 952 लोगों को पेंशन देकर लाभान्वित किया जा चुका है।
पालनहार में 235.84 लाख रुपए का हुआ वितरण
गौतम ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की पालनहार योजना के तहत सभी पात्र जैसे अनाथ, निराश्रित पेंशन की पात्र विधवाओं, दिव्यांगजन आदि को मार्च माह में 235.84 लाख रुपए कर भुगतान कर सहायता पहुंचाई गई है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 3 हजार 672 पालनहारों को भुगतान कर जिले के 8 हजार 633 बच्चों को लाभान्वित किया गया है।