… तो शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ किसी भी आंदोलन में सहयोग नहीं देगा
बीकानेर। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान-बीकानेर की बीते मंगलवार को आपात बैठक बुलाई गई। संघ के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि जब तक मंत्रालयिक संवर्ग के सभी संघ/महासंघ/ संगठन एक होकर एक बैनर तले आन्दोलन नहीं करते हैं तब तक शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ, किसी भी महासंघ/संघर्ष समिति को किसी भी तरह के आंदोलन में सहयोग व समर्थन नहीं देगा।