BikanerExclusiveSociety

रक्तदान कर पर्वतारोही मगन बिस्सा का किया स्मरण

बिस्सा की स्मृति में दादा-पोता मैराथन कल

बीकानेर । एवरेस्ट पर्वतारोही मगन बिस्सा की तीसरी पुण्यतिथि पर आज जवाहर नगर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में युवाओं सहित फिट 50$ ट्रांस हिमालयन एक्सपीडिशन की सदस्य डा. सुषमा बिस्सा, चेतना साहू व सविता धपवाल और सहित युवा व युवतियों ने जोश के साथ रक्तदान किया । इस अवसर पर पायोनियर महेश भोजक ने एक्यूप्रेशर चिकित्सा से शारीरिक व्याधियों का उपचार भी किया गया । इससे पहले नेशनल एडवेंचर फाउन्डेशन व हिमालय परिवार सहित उपस्थित पायोनियर्स ने बिस्सा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की ।

पुष्पापंजलि व श्रद्धांजलि देने वालों में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, पार्षद संजय गुप्ता, दिलीप पुरी, बिहारी लाल शर्मा, नरेश अग्रवाल, आर के शर्मा, महेश भोजक, अशोक कुवेरा, मुहर सिंह वर्मा, श्याम तिवारी, मालेश जैन, डा. सुधा शर्मा, सरस्वती शर्मा, रजनी कालरा, सुरेन्द्र सिंह, रोहिताश्व बिस्सा, राजेश, औजस्वी, आजाद बिस्सा, बृजमोहन, चन्द्रशेखर, सत्यनारायण, गंगोत्री, आरोही, कोमल, निशा, संजीव, अनामिका, विजया, शारदा, ज्योति, सलिना, महिमा, लतीफ, गोविन्द, विकास सहित अन्य उपस्थित थे । समापन अवसर पर रक्त कोष चिकित्सक दल ने आयोजक संस्था को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया ।

उल्लेखनीय है कि नेशनल एडवेंचर फाउन्डेशन, नई दिल्ली के निर्देश पर देशभर के सभी चेप्टर द्वारा राजस्थान दिवस पर विभिन्न आयोजन कर मगन बिस्सा को श्रद्धांजलि दी गई । फाउन्डेशन के मुख्यालय द्वारा पिछले तीन वर्षो से 14 फरवरी को राजस्थान दिवस के रूप में घोषित कर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि देने का निर्णय कर रखा है व हर पुण्यतिथि पर विभिन्न गतिविधियां निःशुल्क संचालित की जाती है ।

मगन बिस्सा की स्मृति में दादा-पोता मैराथन बुधवार 15 फरवरी को
मगन बिस्सा मेमोरियल ट्रस्ट, बीकानेर के तत्वावधान में पर्वतारोही मगन बिस्सा की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर बुधवार 15 फरवरी शाम 5 बजे सेक्टर 4, जयनारायण व्यास कॉलोनी के वृंदावन पार्क में दादा-पोता, नाना-दोहिता, नानी-दोहिती व दादी-पोती की रोमांचक मैराथन का आयोजन किया जाएगा । इस मैराथन में 50 वर्ष की आयु से अधिक के वरिष्ठजन अपने 10 वर्ष की आयु के पोता, पोती, दोहिता व दोहिती के साथ भाग ले सकेगें । प्रतियोगिता के बाद दोनों वर्ग के तीन तीन श्रेष्ठ प्रतियोगियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा । धावक के आधार कार्ड के अनुसार स्पॉट पंजीकरण भी किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *