BikanerReligiousSociety

भेंट पाकर अभिभूत हुए सफाई कर्मी, बारहगुवाड़ वासियों ने किया अनुकरणीय स्वागत

बीकानेर। बीकानेर की सांस्कृतिक राजधानी बारहगुवाड़ में कोरोना वाॅरियर्स सफाई कर्मियों का अनुकरणीय स्वागत किया गया। वार्ड 58 की सूरदासाणी पुरोहितों की गली में शुक्रवार को किया गया यह स्वागत देशभर में एक सांस्कृतिक एकता की मिसाल के तौर पर देखा जाएगा। जहां जहां से ये सफाई कर्मी निकले उनका संपूर्ण मोहल्ले वासियों ने थालियां बजाकर, भैरवनाथ का जैकारा लगा कर, पुष्प वर्षा से बड़े जोश और उत्साह के साथ भव्य स्वागत किया। माला पहने व हाथ में भेंट लिए ये सफाईकर्मी अपने इस सम्मान से बेहद खुश नजर आ रहे थें। भाजपा कार्यकर्ता पंडित कन्हैया लाल पुरोहित ने बताया कि इस मौके पर 16 महिलाओं तथा 4 पुरूष कार्मिकों का स्वागत मोहल्ले वासियों के सहयोग से कियागया। इनमें महिलाओं को साड़ी, सैनेटाइजर, मास्क व पुष्प राशि तथा पुरूषों को पेंट शर्ट के पीस, सैनेटाइजर, मास्क व पुष्प राशि भेंट की गई। इन सभी कार्मिकों का मोहल्लेवासियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। बता दें कि बारहगुवाड़ चौक हमेशा हर परिस्थिति में अलग हटकर काम करने में अग्रणी भूमिका निभाता आ रहा है। आज भी इस वैश्विक संकट की घड़ी में सोशियल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए पूरे कार्यक्रम को जमकर एन्जॉय किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *